फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी नींद के चलते जनपद में निजी अस्पतालों की बाढ़ आ गई है। इनमें से अधिकांश निजी अस्पताल ऐसे हैं जिनके पास कोई एनओसी भी नहीं है। निजी अस्पतालों के पास विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ भी नहीं है,फिर भी यह लोग धड़ल्ले से अस्पताल चला रहे हैं। मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग जागता है और ऐसे अस्पतालों को सीज भी करता है परंतु यह चीज कुछ ही दिनों तक लगी रहती है। उसके बाद पता नहीं कब सीज खुल जाए और यह अस्पताल पुनः चालू हो जाते हैं।
नगर के रेपुरा रोड स्थित ओम साईं नाथ अस्पताल में एक प्रसूता प्रीति पत्नी सूरज निवासी बबलू की ठार थाना मठसेना कि सोमवार को मौत हो गई थी। वहीं मंगलवार को एमबी हॉस्पिटल असफाबाद थाना रसूलपुर में फिरदोस पत्नी साहबे आलम निवासी मोमिन नगर थाना रसूलपुर की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। दोनों की मौत होने के बाद हंगामा काटा था। दोनों महिलाओं के सब को लेकर पुलिस भी जिला अस्पताल आई और उनका पोस्टमार्टम भी कराया गया। दोनों मृतकाओं के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था। तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी और उन्होंने दोनों अस्पतालों को सीज कर दिया। अब देखना यह है उक्त दोनों हॉस्पिटल कब तक सीज रहते हैं।
Share.
Exit mobile version