समय भास्कर,शिकोहाबाद। आवास विकास कॉलोनी में विगत मार्च माह से निःशुल्क योग कक्षा लगाई जा रही है। जिसमें कॉलोनी के साथ ही नगर के अन्य क्षेत्र के लोग भी प्रतिदिन योग करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। योग को विगत मार्च माह से प्रशिक्षक एवं समाजसेवी डॉ. पीएस राना करा रहे हैं। उन्होंने योग में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए गद्दे और चटाई का भी प्रबंध कराया है। जिससे लोगों को योग करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इतना ही नहीं योग में प्रतिदिन किसी न किसी संभ्रांत व्यक्ति, अधिकारी अथवा अन्य क्षेत्र की विभूतियों को बुला कर सम्मानित करने का काम भी किया जा रहा है। जिससे योग में आने वाले लोगों को सामाजिक और नैतिक शिक्षा का भी पाठ पढ़ाया जा रहा है।

बच्चों में संस्कार भी डाले जा रहे हैं। जिससे आज की भागमभाग जिंदगी में बच्चे अपने माता-पिता और बड़ो की सेवा करें और उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जीवन भी बहुमूल्य बनाएं। वहीं रविवार को योग के बाद सभी लोगों ने एकत्रित होकर पार्क में ही हवन यज्ञ कर देश, समाज और लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की गई। यज्ञ शौर्य प्रताप ने कराया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आहुति देकर ईश्वर से अच्छे स्वास्थ्य एवं कल्याण की कामना की। इस अवसर पर ई.रामब्रेश यादव, गिरंद सिंह, भुवनेश्वर सिंह,पुष्पलता, सरला यादव, उर्मिला उपाध्याय, संगीता चौहान, सुरेश वर्मा, अभिषेक उपाध्याय,नरेंद्र सिंह,अनुराग,किशनबिहारी राजपूत,महेशमाथुर, अवधेश कुमार और वीरेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version