समय भास्कर,फिरोजाबाद। जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने शातिर गैंगस्टर कि रविवार को एक करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति को कुर्क किया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं कार्रवाई के दौरान काफी लोग एकत्रित थे।
नगर मजिस्ट्रेट संगीता पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश सिंह के नेतृत्व में रसूलपुर व रामगढ़ पुलिस ने कुख्यात अपराधी शातिर गैंगस्टर नदीम अख्तर पुत्र मोहम्मद हनीफ के मकान को कुर्क किया। वह हाजीपुर का रहने वाला है। कुर्क किए गए मकान की कीमत एक करोड़ 27 लाख 91 हजार 212 रुपये बताई गई है।

नदीम अख्तर पर हत्या का प्रयास धोखाधड़ी सहित आठ मुकदमे थाना दक्षिण रसूलपुर पचोखरा के साथ-साथ गैर जनपद मैनपुरी तथा हाथरस में दर्ज हैं।नगर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के साथ प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर भगवत सिंह निरीक्षक अपराध रामप्रवेश एसएसआई सामून अली एसआई मोहर सिंह के साथ काफी संख्या में पुलिस बल रविवार को हाजीपुर स्थित नदीम अख्तर के आवास पर पहुंचे।अचानक इतनी बड़ी संख्या में पुलिस को देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस की कार्रवाई देख वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने उसके तीन मंजिला मकान को कुर्क कर लिया।एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने कार्यवाही की है।

Share.
Exit mobile version