समय भास्कर,नई दिल्ली। 20 से 30 साल की उम्र में ज्यादातर लोगों की हेल्थ बिल्कुल ठीक होती है। जिसकी वजह से हमारी बॉडी फिट और स्किन पर भी हमेशा ग्लो रहता है। लेकिन इस भागदौड़ भरी लाइफ में हम भूल जाते हैं कि अगर इस ऐज में अपनी देखभाल नहीं की, तो आगे चलकर बाॅडी में उम्र से पहले ही कई तरीके की परेशानियां हो सकती हैं। जो लोग 20 से 30 साल की उम्र में यहां बताए जा रहे टिप्स अपना लेते हैं, तो सालों तक वो ग्लोइंग स्किन के साथ बेहतर फिटनेस पा सकते हैं।
सुबह जल्दी उठना शुरु करें-
हमें हमेशा सुबह जल्दी उठना चाहिए और ताजी हवा लेनी चाहिए। सुबह जल्दी उठकर ताजी हवा लेने से सेल्स रेजुवेनेट होते हैं जो आपको जवां दिखाने में मदद करते हैं। इसके अलावा सुबह जल्दी उठने से बॉडी में आलस नही रहता है काम पर फोकस भी कर पाते हैं।
डेली एक्सरसाइज करें-
अपने डेली रुटीन में कुछ मिनट की एरोबिक्स एक्सरसाइज को शामिल करने से आपकी बाॅडी हेल्दी एंड फिट रहती हैं। जब कोई भी व्यक्ति एक्सरसाइज करता है, तो इससे बॉडी में ब्लड सप्लाई बढ़ जाती है और ब्लड सप्लाई बेहतर होने से स्किन के सेल्स की मरम्मत होती रहती है। ब्लड सप्लाई सही रहती है तो प्रॉपर ऑक्सीजन बॉडी को मिलती है, इससे बॉडी से सारे टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और फेस ग्लो करता हैं।
हेल्दी और आराम से खाने का करें प्रयास-
अक्सर जल्दबाजी में हम लोग जंकफूड और खाना जल्दी-जल्दी खाने लगते हैं। कम फूड और न्यूट्रिसन के बावजूद हमारा पेट तो भर जाता है, लेकिन बाॅडी को जरुरी चींजे नही मिल पाती। इसलिए जब भी आप खाना खाएं कोशिश करें कि हेल्दी और पूरा चबा कर खाएं, क्योकिं बिना चबा हुआ खाने से आपका मोटापा बढ़ता है और यह आपको ओवरऐज दिखाता है।
हमेशा पाॅजीटिव रहें-
आपको अपनी लाइफ में हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए। पॉजिटिव सोच के कारण हम स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्याओं से दूर रह पाते हैं, क्योंकि ज्यादा स्ट्रेस लेने से रिंकल्स चेहरे पर नजर आने लगते हैं, जिससे कम ऐज में भी हम उम्रदराज दिखने लगते हैं।
हाईड्रेशन को हाई रखे-
ये तो आप हम जानते ही हैं कि हमारी बाॅडी में लगभग 70 प्रतिशत पानी होता हैं। इसलिए जितना ज्यादा आप अपनी बाॅडी को हाईड्रेट रखेंगे उतना ही आपकी बाॅडी अंदर से डेटोक्सीफाय होगी और बाहर से फेस पर ग्लो दिखेगा,जो आपकी बढती उम्र में भी आपको जवान दिखाएगा।