समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के पुरानी इलाहाबाद बैंक के समीप एक तीन मंजिला मकान में आधी रात्रि को भयंकर आग लग गयी जिसकी सूचना पर थाना पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुँचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के साथ मकान में फंसे परिवार को सकुशल बाहर निकाला।

थाना उत्तर क्षेत्र के शास्त्री मार्केट स्थित पुरानी इलाहाबाद बैंक के समीप रहने वाले सत्यम कुमार गौर पुत्र संजय गौर के तीन मंजिला मकान में रखे इन्वर्टर में शार्ट सर्किट के कारण रात्रि लगभग 2.30 बजे आग लग गयी और घर में धुँआ भर जाने के कारण परिवारीजन जाग गये। और उन्होंने 112 पर फोन कर पुलिस को आग लगने की सूचना दी।आग लगने की सूचना पर थाना उत्तर पुलिस व फायर विग्रेड की दमकल गाड़ी मौके पर पहुँच गयी। जिसने मकान की प्रथम मंजिल पर फँसे परिवार जिसमे सत्यम गौर व उनकी माँ और पत्नी को एक्सटेंशन लैडर लगाकर एवं खिड़की में लगे ताले को तोड़कर सभी को सकुशल बाहर निकाला।

फायर कर्मियों ने 02 फायर टेण्डर के द्वारा आग पर काबू पाया।क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में 2.30 बजे 03 मंजिला घर में लगी आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड मय उत्तर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर।मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में तत्काल अग्निशमन कार्य प्रारंभ करते हुए प्रथम तल पर फँसे लोगों को फायर सर्विस यूनिट द्वारा एक्सटेंशन लैडर लगाकर प्रथम तल की खिड़की को तोड़कर रेस्क्यू कार्य किया गया, जिसमें परिवार के सभी लोगों को सकुशल बाहर निकल लिया गया।

फायर यूनिट द्वारा आसपास के घरों तथा मकान के भूतल पर बनी संजय ज्वेलर्स की दुकान में आग को फैलने से रोका गया। मौके पर उपस्थित उच्चाधिकारियों एवं जनसमूह द्वारा अग्निशमन विभाग,मुख्य अग्निशमन अधिकारी फिरोजाबाद के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की गई। परिवारीजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया गया।वही आग से हुए नुकसान के बारे में जानकारी पर सत्यम ने बताया कि नीचे खड़ी बाइक व स्कूटी भी आग से जलकर खाक हो गयी।

Share.
Exit mobile version