समय भास्कर,शिकोहाबाद। नगर पालिका परिसर के बाहर सड़क किनारे रखे तीन खोखों में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे तीनों खोखों में रखा सामान और एक खोखा पूरी तरह जल कर राख हो गया। जानकारी होने पर खोखा स्वामी परिवार सहित मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटों को देख थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
पालिका के बाहर रखे दो लोहे और एक लकड़ी के खोखे में अचानक आग लग गई। खोखों से आग की लपटें निकल रहीं थी। जिस पर मोहल्ले के लोगों की नजर गई। स्थानीय युवक हिमांशू ने फोन कर खोखा स्वामी नितिन को आग की जानकारी दी। इसके बाद तीनों खोखा स्वामी एक-के बाद एक परिवार सहित मौके पर पहुंच गये। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया,लेकिन काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई तब तक दुकानों में रखा हजारों रुपये का सामान,मशीन और अन्य सामान जल कर राख हो गया। जिसमें खोखा स्वामियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
खोखा स्वामी अवरार,नितिन निवासी तेली गली और धीरज निवासी हीरा नगर मैनपुरी रोड अपने परिवार का भरण पोषण इन्हीं खोखों से चला रहे हैं। अवरार सिलाई का काम करते हैं,जबकि नितिन श्रीवास्तव भी बाइक के कवर,सीट व अन्य स्कूल बैक की सिलाई व नये कवर और बैग के साथ सिलाई की मशीन के अलावा अन्य सामान भी जल कर राख हो गया। दुकान में कुछ भी नहीं बचा। वहीं धीरज चाय के साथ पान-मसाला की दुकान करते हैं। उनकी दुकान भी पूरी तरस से जल गई।आग से तवाह हुए तीनों खोखा के स्वामियों की हालत बुरी है। गरीब मजदूर वर्ग से होने के कारण उनके सामने अब परिवार के भरण पोषण की भी समस्या खड़ी हो गई है। इस संबंध में पीड़ित अवरार ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चेक कराये हैं।