समय भास्कर,शिकोहाबाद। विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हादसों में छह लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।पहली घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपसपुर के समीप हुई। मक्खनपुर के गांव घुनपई निवासी प्रदीप पुत्र चौब सिंह घोड़ा गाड़ी से धान लेकर शिकोहाबाद मंडी आ रहे थे। जब उनकी घोड़ा गाड़ी रूपसपुर के समीप पहुंची,तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें घोड़ा गाड़ी चला रहे प्रदीप सिंह घायल हो गये।
दूसरी घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त स्यारमऊ गांव के समीप हुई। मेहरौली पिनाहट आगरा निवासी जितेंद्र सिंह अपनी बाइक से पत्नी नीतू और रिश्तेदार लक्ष्मी को बैठा कर शिकोहाबाद आ रहे थे। जब उनकी बाइक नसीरपुर क्षेत्र में स्यारमऊ के समीप पहुंची तभी जानवर आगे आने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बाइक सवार सहित तीनों लोग घायल हो गए। बताया गया है कि जितेंद्र हैलेमेट नहीं लगाये हुए था। तीसरी घटना पालीवाल चौराहे के समीप हुई। ई-रिक्शा सवार राहुल पुत्र मयंकेश्वर सिंह और रूपेश पुत्र तनिष्क शर्मा निवासी लकी सराय बिहार स्टेशन से बाजार आ रहे थे। जब ई-रिक्शा पालीवाल चौराहे के समीप पहुंचा तभी एक ऑटो से भिड़ गया। जिसमें ई-रिक्शा में बैठे दोनों युवक घायल हो गये। सभी घायलों का उपचार संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया है। ऑटो चालक सनी निवासी लावाला बाग बाल-बाल बच गया।