शिकोहाबाद। नसीरपुर के गांव करनपुर में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।  नसीरपुर के गांव करनपुर में मनोज उर्फ शंकर का गांव के ही लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले।

मनोज का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उन पर जान से मारने की नीयत से फायिरंग की। गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गये। इस दौरान उनके कई चोटें आई हैं। घायलों में मनोज उर्फ शंकर उनकी मां केशवदेवी और भतीजा आशीष घायल हो गये। पुलिस ने तीनों का मेड़िकल कराया है।वहीं थाना शिकोहाबाद के गांव लभौआ में परिवार के लोगों ने सर्वेशकुमारी  (30) के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।

Share.
Exit mobile version