समय भास्कर, फिरोजाबाद।शुक्रवार की देर शाम तकरीबन 7 बजे थाना उत्तर क्षेत्र में जैन नगर के सेठ विमल चंद्र जैन मार्केट में राधा मोहन जौहरी लाल जैन की पेंट और केमिकल की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग दुकान से धीरे-धीरे गोदाम में पहुंच गई। दुकान में अंदर लगी आग को दुकान स्वामी जोहरीलाल और उनके बेटे एवं कर्मचारियों ने बुझाने का प्रयास किया।आग की लपटे तेजी से दुकान के बाहर आने लगी।दुकान के आसपास कई लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दुकान में आग लगने की खबर मिलते ही कामिनी राठौर पहुंची व नगर निगम से कर्मी बुलाए।दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान में आग लगने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई।सूचना मिलते ही एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा,सीओ सिटी कमलेश कुमार के साथ कई थानों के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जनपद की 12 दमकलों की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास किया।आग नहीं बुझने पर देर रात आगरा,मैनपुरी और मथुरा से दमकल की और गाड़ियां मंगवाई गई।बड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया।आग से फायरकर्मी देवीचरण,निजाम और श्यामवीर में झुलस गए।दुकान में लगी आग से लाखों का माल खाक हो गया।