-यूनियन द्वारा घिरोर रोड के निर्माण की मांग
समय भास्कर,जसराना। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा शिव शारदा रिसोर्ट में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में किसानों की समस्या पर विचार विमर्श करने के साथ ही संगठन विस्तार भी किया गया। किसान संगोष्ठी के दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.पुष्पेंद्र यादव ने कहा जसराना में घिरोर रोड के हालात काफी खराब है। पूर्व में भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आम लोगों द्वारा आंदोलन किया गया था। लेकिन अभी तक मार्ग के निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस दौरान किसान नेताओं एवं किसानों ने 25 अगस्त को मार्ग पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया।
किसान नेताओं ने कहा यूनियन द्वारा घिरोर रोड के निर्माण की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा। वहीं कहा कि सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशु जानलेवा बनने के साथ ही किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। संगोष्ठी के दौरान अन्य संगठन से आए किसानों ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सदस्यता ली। इसी के साथ किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने कहा संगठन किसानों की समस्या को बिना डर और दबाव के उठाता रहेगा। मोहित यादव, दीपक तोमर,चरन सिंह,मंजीत,अरुण यादव,संतोष यादव,पंकज यादव,सौरभ,रंजीत सिंह,राजेन्द्र राठौर, मोहित,अनिल फरीदा,शिशुपाल सिंह,ब्रजेश,राघवेंद्र,त्रिलोकी, अंकुर,आकाश, शिवम, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।