ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर माह का अपना महत्व है. हर माह किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस माह में भोलेनाथ भक्तों की भक्ति से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और उन्हें मुंह मांगा फल प्रदान करते हैं. सभी देवताओं में भोलनाथ सबसे ज्यादा कृपालु और दयालु माने जाते हैं. कहते हैं कि अगर वे मात्र एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं.
ऐसे में सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए किए गए छोटे-छोटे कार्य उन्हें शीघ्र प्रसन्न करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि अगर इस माह में कुछ चीजों की खास पूजा-अर्चना की जाए, तो व्यक्ति को विशेष शुभ फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानें किन चीजों को खरीदना शुभ माना गया है.