समय भास्कर,फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति व जिला क्वालिटी एश्योरेन्स समिति,कायाकल्प की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई,जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रोजेक्टर के माध्यम से एक-एक कर गहनता से समीक्षा की गई।
बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वह स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार करें और इसका सीधा लाभ जनता तक पहुंचाऐं। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव कार्यक्रम को शत-प्रतिशत किए जाए कोई भी बच्चा निर्धारित लगने वाले टीकों से वंचित नहीं रहने पाए। एमओआईसी अपने क्षेत्र अंतर्गत जाकर रैंडम जाकर जांच करें कि आशा व एएनएम बच्चों के घर गईं भी है या नहीं सभी बच्चों को टीका लगा है या नहीं। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान लापारवाही व उदासीनता पाए जाने पर डा0 अलका व रोहित अग्रवाल का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए।
डीपीएम जसराना का भी वेतन रोकने के निर्देश दिए। चिकित्सीय कार्य में लापरवाही व ठीक से कार्य नहीं करने वाले कई स्वास्थ्य कर्मियों का भी अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि काम नही तो वेतन नही जो लोग अच्छे से कार्य नही करेंगे उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिए कि अगले माह तक विभिन्न पैरामीटर में सुधार नही हुए तो पूरे स्वास्थ्य विभाग का वेतन रोका जाएगा। जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी को भी लापरवाही नही करने दी जाएगी और जो लापरवाही करेगा उसको बख्शा नही जाएगा।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि निरंतर स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करें और सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर शत प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराऐं। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी क्षय रोग को निर्देश दिए कि वह टीवी के मरीजों का पूरा ध्यान रखें और उनके पौष्टिक भोजन की मिलने वाली धनराशि उनके बैंक खाते में समय से पहुंच जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि क्षय रोग के मरीजों को उनके पौष्टिक भोजन के लिए मिलने वाली धनराशि प्रतिमाह उनके बैंक खातों में पहुंच जानी चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी,मुख्य चिकित्साधीक्षक श्याम मोहन गुप्ता,जिला प्रबन्धक आलम समस्त अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सहित समस्त जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।