हीट वेब से न होने पाए जनहानि, अस्पतालों में हो समुचित व्यवस्थाएं
समय भास्कर,फिरोजाबाद। बढ़ते तापमान से जनजीवन प्रभावित हो रहा है हीट वेव से मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिन्हें उपचार की सख्त आवश्यकता है। बढ़ते तापमान से मनुष्य ही नहीं पशु,पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं। उनका जीवन भी खतरे में आ सकता है। इन सबको लेकर जिलाधिकारी ने कल स्वास्थ्य महकमें के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृण करने व संसाधनों में बढ़ोतरी के साथ उनका बेहतर उपयोग के निर्देश दिए थे और गुरुवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपनी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूण्डला एवं गौआश्रय केंद्र मंदावली का भौतिक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी कक्ष,दवा वितरण कक्ष,रजिस्ट्रेशन,बलगम जांच कक्ष,एक्स-रे कक्ष,एनसीडी क्लीनिक व डायबिटीज,रक्तचाप जांच,इमरजेंसी कक्ष,महिला चिकित्सा कक्ष,जनरल महिला वार्ड,फिजियोथैरेपी कक्ष,डॉट्स केंद्र टीवी रोग केंद्र,ओपीडी आयुष,दंत रोग रूम,पैथोलॉजी रूम का निरीक्षण किया और सम्बन्धितों को अच्छी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
दंत रोग रूम में डेंटल एक्स रे मशीन बंद पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को निर्देश दिए कि वह डेंटल एक्स रे मशीन को जल्द क्रियाशील कराए ताकि दंत रोग मरीजों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने अधीक्षिका को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में सभी प्रसव संस्थागत हो इसके लिए वह सभी एएनएम व आशा,स्वास्थ्य कार्यकत्रियों आदि स्टाफ के साथ बैठक कर संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराए। उन्होंने लेबर रूम का भी निरीक्षण किया,जो कि पूरी तरह व्यवस्थित व साफ सुथरा पाया गया।
उन्होंने  चिकित्सालय परिसर को और अच्छे से साफ सुथरा कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि हीट वेव से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इससे किसी प्रकार की जनहानी न होने पाए इसके लिए चिकित्सालय में पर्याप्त दवाओं व मरीजों एवं उनके तीमारदारों को कूलर,पंखें व ठण्डा पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। सभी जरूरतमंदों को ओआरएस पैकेट व पेरासिटामोल टैबलेट आदि वितरण की जाए तथा उन्हें हीटवेव से बचाव की सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की जाए।
Share.
Exit mobile version