समय भास्कर,शिकोहाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीण लोगों से कहा कि वे धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय और भाषा से प्रभावित हुए बगैर मतदान करें। अगर उन्हें कोई प्रलोभन देकर,दबाव में लेकर और अन्य प्रलोभनों से मतदान कराने का प्रयास करें तो उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से दें।मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में उच्च प्राथमिक विद्यालय जायमई मदनपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौजूद लोगों ने भी कहा कि किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन,अपर जिला निर्वाचन अभिषेक सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित,एसडीएम विवेक राजपूत,बीडीओ,जिला पूर्ति अधिकारी,जिला परियोजना अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने अपने विचार रखे।
सुपरवाइजर विमल प्रताप तथा सचिव व्रतेंद्र कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी को बुके भेंट कर स्वागत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर स्वीप के ब्रांड एंबेसडर कमल कांत पालीवाल,शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह,बीएलओ अतेंद्र कुमार,प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह,संजेश कुमार,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री,दीपक यादव,हरेंद्र आदि गांव के सेकडों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।