जसराना। थाना जसराना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष द्वारा मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।थाना जसराना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी हरेंद्र सिंह अपने खेत में पानी लग रहा था।
इसी दौरान गांव के ही शीलेंद्र,राघवेंद्र,राजीव कुमार,ओमवीर ने पानी को अपने खेत में काट लिया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज और विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने हरेंद्र सिंह की पिटाई लगा दी। पीड़ित ने थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।