शिकोहाबाद। चलती ट्रेन से यात्रा कर रहा एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। जिससे उसके गंभीर चोट आई। जानकारी होने पर आरपीएफ उसको लेकर अस्पताल आई। प्राथिमक उपचार के बाद उसे फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया।
ऊंचाहार एक्सप्रेस ने यात्रा कर रहा एक व्यक्ति बीकापुर उन्नाव से जालंधर जा रहा था। जब ट्रेन शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची, तभी दरवाजे पर खड़े मोहनलाल(28) पुत्र गंगा प्रसाद निवासी मंगरोल बीकापुर धक्का मुक्की के चलते ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। पीड़ित का आरोप है कि डिब्बे में भीड़ होने के कारण जब ट्रेन स्टेशन के समीप पहुंची तो पीछे खड़े लोग धक्का मुक्की करने लगे।
इसी दौरान उसके हाथ से दरवाजे का हैंडल छूट गया और नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी। लेकिन फिर भी वह घायल हो गया। जानकारी होते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और घायल को उठा कर अस्पताल लाई। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया।