-पुलिस ने व्यापारी के भाई की तहरीर पर पांच के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
शिकोहाबाद। बड़ा बाजार गुड़ मन्ड़ी स्थित परचून की दुकान पर भान्जे संजुल गुप्ता के साथ काम कर रहे थे। तभी देर रात व्यापारी नेता कुलदीप गुप्ता जोनू पर कुछ हमलावरों ने हाथों में लाठी,डंडे,सरिया और तमंचा लेकर हमला बोल दिया। मारपीट में कुलदीप गुप्ता और उनका भांजा गंभीर रुप से घायल हो गये। इस दौरान हमलावर ने तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर भी किया,लेकिन बाल-बाल बच गये। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला शनिवार रात सवा दस बजे का है। कुलदीप गुप्ता अपने भांजे संजुल गुप्ता के साथ दुकान में सामान लगा रहे थे। तभी पांच लोग हाथों में लाठी, डंडा, सरिया और तमंचा लेकर पहुंचे और गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान एक युवक ने व्यापारी पर तमंचा से फायर किया, गनीमत रही कि निशाना चूक गया और बाल बाल बच गये। फायरिंग की आवाज और चीख पुकार सुन कर दुकानदार और मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए तो हमलावर भाग गये।
जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने घायल व्यापारी को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें प्राइवेट ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद ले गये। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। इधर जानकारी मिलते ही भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा अस्पताल पहुंच गये और उन्होंने नगर अध्यक्ष का हालचाल पूछा। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से मामले में सख्त कार्यवाही के लिए कहा।
पुलिस ने कुलदीप गुप्ता के भाई रामू गुप्ता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि व्यापारी के भाई की तहरीर पर अनजुल भदौरिया निवासी शंभूनगर,वोवी,गोलू,बिट्टू और पिंटू निवासी मोहल्ला खेड़ा के खिलाफ जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।