– 118 शिकायतों में से 10 का कराया मौके पर ही निस्तारण
समय भास्कर,फिरोजाबाद।जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील शिकोहाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर जनता की समस्यायों को एक-एक कर सुना व उनका निस्तारण कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 118 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 10 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को निर्देश दिए कि किसी भी आवेदक को दोबारा एक ही प्रकरण के लिए न आना पडे। कडाई से पालन करते हुए जनता की समस्याओें को प्राथमिकता पर निस्तारण करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में वार्ड नंबर 3 व 20 शंकरपुरी के निवासियों ने अपनी शिकायत में अवगत कराया कि नालियों का गंदा पानी बिना बरसात के घरों में और सड़कों पर भर जाता है जिससे समस्त वार्ड निवासी परेशान रहते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ शिकोहाबाद पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जल निकासी एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता भगवती प्रसाद बघेल पुत्र भोगीलाल निवासी बरौली पोस्ट थाना खैरगढ़ ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके खेत की मेड जबरन तोड़कर अपने खेत में मिला लिया है और उन्हें जोतने बोने नहीं देते हैं जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद को निर्देशित किया कि संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय एवं अभिलेख जांचोपरांत प्रकरण को निस्तारित करें।
शिकायतकर्ता पवन कुमार ने अपनी शिकायत में बताया है कि बंशी पुरम मोहल्ले में जो 12 फुट की सरकारी गली है उस पर देवेश यादव पुत्र सचिंद्र यादव वंशी पुरम स्टेशन रोड ने बाउंड्री कर अवैध कब्जा कर लिया है जिससे मोहल्ले वालों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब देवेश यादव का विरोध किया था वह अपनी दबंगई से लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद को निर्देश दिए कि वह जांच कर कठोर कार्यवाही करते हुए निस्तारण करें।
संपूर्ण समाधान दिवस में विद्युत विभाग एवं नगर पालिका शिकोहाबाद की अधिकतम शिकायत आने पर अधिशासी अधिकारी शिकोहाबाद एवं एसडीओ विद्युत पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ही एक शिकायतकर्ता की शिकायत आने पर माधवगंज फीडर के जेई से फोन पर वार्ता कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, परियोजना अधिकारी, प्रभागीय निदेशक वानिकी विकास नायक, उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।