संवाददाता/ मीरा-भाईंदर
जन्मदिन के पूर्व बीजेपी नेता और मीरा-भाईंदर शहर के पूर्व उप-महापौर हसमुख गहलोत उत्तन स्थित वृद्ध आश्रम में दिखे, जहां उन्होंने आश्रम में रह रहे लोगों के साथ कुछ समय बिताया और उनकी सुध ली |
इस कार्यक्रम का आयोजन हसमुख गहलोत के समर्थको की थी, इसके पहले भी रामदेव पार्क में हसमुख गहलोत के समर्थकों ने उनके जन्मदिन के अवसर पर पूजा-पाठ और हवन का आयोजन किया था |
तेरा तुझको अर्पण जैसा विचार रखने वाले हसमुख गहलोत हर उम्र के लोगों में अपना स्थान रखते हैं, कई वर्षों से वह हर वर्ष निशुल्क ज्योतिर्लिंग यात्रा का आयोजन करते हैं, जिससे हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलता है |