सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने लिया संज्ञान
समय भास्कर,शिकोहाबाद। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने पूर्व सभासद समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकदमा एसआई प्रबल प्रताप सिंह ने दर्ज कराया है।उप निरीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने तहरीर में लिखा है कि वह 19 मार्च को अपने हमराह के साथ चुनाव शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चौकी क्षेत्र आदर्श नगर में अपराधियों की तलाश व सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच में घूम रहा था। जब पुलिस कर्मी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच करते हुए प्रोफेसर कॉलोनी में पहुंचे तो कॉलोनी के कुछ लोगों ने अपने नाम पता बिना बताए बताया कि 12 मार्च को रात्रि करीब 12 बजे छह लड़के कॉलोनी में घूम रहे थे। जिनमें से एक व्यक्ति के हाथ में तमंचा था। उसने हवाई फायरिंग की।
यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जब सीसीटीवी फुटेज को देखा तो देखते ही हनी निवासी प्रोफेसर कॉलोनी ने फायरिंग करने वालों की पहचान की। उसके बताए नामों और सोशल मीडिया में दिख रहे चेहरों की पहचान के बाद पुलिस ने पूर्व सभासद समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक की तहरीर पर छह लोगों के नाम एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें सनी यादव पुत्र ब्रजेश यादव निवासी यादव कॉलोनी,ऋषि पुत्र स्व.विनोद निवासी गणेश नगर एटा रोड,कुशलजीत उर्फ मोहित पुत्र उदयवीर सिंह यादव निवासी रहचटी,हिमांशु पुत्र पोपी निवासी एटा रोड,मंगल यादव और विशाल पुत्र नामालूम निवासी तोमर गेस्ट हाउस शामिल हैं।