संवाददाता। युगधारा फाउंडेशन की सोसायटी की टीम द्वारा जिला वेन्यू अटरिया में स्थित साई वृद्धाश्रम में होली के शहर में फल, गुलाल मिष्ठान एवं गुलाल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वहां उपस्थित वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों ने होली के रंग में सराबोर गीत सुनाए। गीता आर्टिस्ट्स ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युगधारा फाउंडेशन के माध्यम से आपके व्यावसायिक ऑफर की जाएंगी साथ ही यहां समय-समय पर योग शिविर और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ की बात कही है।

उपाध्यक्ष आकाश आर्किटेक्चर ने कहा कि लोग क्या कहते हैं इस बात पर विचार करना सार्थक है, इसलिए हमें बस अपना काम करना चाहिए। हम अपनी संस्था द्वारा नियुक्त मित्रों का पालन-पोषण करते रहे, हमेशा आपके साथ बने रहे। सभी लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर युगधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष गीता महान, उपाध्यक्ष आकाश व्यक्तित्व, महासचिव सौम्या मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता टीम के सदस्यगणगाराम मिश्रा, प्रणव मिश्र, ममता बाजपेई, प्रिंसी मठाधीश, प्रिया एवं साईं वृद्धाश्रम के सदस्य रामजी त्रिपाल आदि मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version