-पीड़ित की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी
शिकोहाबाद। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने लक्ष्मी पूजन के दौरान घर में घुसकर उत्पात मचाया। पूजा कर रहे स्वजनों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पड़ोस में स्थित झोंपड़ी को आग लगा दी। पीड़ित ने थाना नगला खंगर में प्राथमिकी दर्ज करायी है।थाना नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत मढैया महाराज निवासी रविन्द्र कुमार गत 31 अक्टूबर को अपने घर पर स्वजनों के साथ गणेश-लक्ष्मी पूजन कर रहा था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव बढौर निवासी सत्यम,मलिखान सिंह,रामू, नंदराम एवं दो अज्ञात युवक अचानक घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। उक्त लोगों ने एकराय होकर घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिससे पूजा कर रहे परिवार में अचानक चीख पुकार मच गई। दबंगों ने अपने अन्य साथियों के साथ पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। जिसमें रविंद्र कुमार,उसकी मां फूलमती,भाई वीरेंद्र एवं चाचा बुद्ध सिंह घायल हो गये। इतना ही नहीं पीड़ित के मकान के पास स्थित झोंपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग गए।
पीड़ित ने थाना पहुंच कर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।वहीं नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव गुल्ला का पुरा निवासी सर्वेश कुमार ने थाने में तहरीर दी है कि दीपावली के दिन उसकी भाभी भागवती देवी दीपावली के दिन रात साढ़े आठ बजे अपने घर पर थीं। इसी दौरान गांव के ही भरत सिंह अपने अन्य साथियों के साथ घरमें घुस आया और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। जिसमें उसकी भाभी के गंभीर चोट आई हैं। आरोप है कि उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। इस संबंध में नसीरपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।