फिरोजाबाद। थाना मटसेना क्षेत्र में गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने टैक्सी वाले को मारपीट कर घायल कर दिया। धारदार हथियार से उसकी उंगली काट दी। थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।मटामई निवासी रूप किशोर टैक्सी चलाते है। वह 22 अप्रैल को रात अपने घर जा रहे थे। वह जमालपुर पर कुछ सामान लेने के लिए रुक गए।
उसी दौरान कुछ लोग वहां आ गए। उन्होंने रूप किशोर को गालियां देना शुरू कर दिया। उसने विरोध किया तो दबंगों ने उसे लात घूसों डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया।उसने चीज पुकार की तो कुछ लोग एकत्रित हो गए। तभी दबंगों ने धारदार हथियार से उसकी उंगली काट दी। वारदात को अंजाम दे वह लोग भाग गए।रूप किशोर ने घर आकर अपने बेटे ओमकांत को सारी बात बताई। ओम कांत ने थाने पहुंचकर सम्मा,सनी,गुलजार,खुर्रा, फुड्डी निवासी नगला मुल्ला तथा लालेश निवासी जमालपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।