– ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत कैमरों को कराया कनेक्ट
 फिरोजाबाद। व्यापार मंडल के सहयोग से दृष्टि अभियान के अंतर्गत सदर बाजार में 4 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर रसूलपुर थाने से कनेक्ट कराए गए।
सोमवार को अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल छोटा चौराहा बाजार समिति के द्वारा छोटा चौराहा सदर बाजार में ऑपरेशन दृष्टि अभियान के अंतर्गत प्रशासनिक एवं व्यापारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संगठन के युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में छोटा चौराहा बाजार के व्यापारियों द्वारा 4 सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से चौराहे पर लगवाए गए ।सभी सीसीटीवी कैमरे को थाना रसूलपुर से जोड़ा गया है ।जिससे असामाजिक तत्वों से सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों एवं प्रशासन को सहयोग मिलेगा।

Share.
Exit mobile version