समय भास्कर,फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर की जिला कार्य योजना की बैठक भाजपा जिला कार्यालय मोड़ा कनेटा पर सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रभारी नागेन्द्र दुबे गामा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ‘मेरी माटी,मेरा देश’ अभियान कार्यक्रम पार्टी के निर्देशानुसार के 8 सितंबर से 13 सितंबर तक जनपद के प्रत्येक ग्राम सभाओं व वार्डो में आयोजित किया जायेगा।
” मेरी माटी – मेरा देश ” अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम सभाओं व वार्डो से प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी व चावल संग्रह कर प्रत्येक ब्लाक पर अमृत कलश में एकत्रित किया जायेगा। साथ ही 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई जाएंगी। प्रधानमंत्री के संदेश शिला फलक के माध्यम से लगाए जाएंगे इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम सभाओं व वार्डों में पंच प्रण प्रतिज्ञा के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के सम्मान में बैंड वादन किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता ने इस अभियान के निमित्त पार्टी के जिला जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंपी व ब्लॉक स्तरों पर कार्यक्रम संचालन समितियां का गठन किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सांसद डॉ.चन्द्र सेन जादौन,महापौर कामिनी राठौर,विजय प्रताप सिंह छोटू,डॉ.लक्ष्मी नारायण यादव,अवधेश पाठक,दीपक चौधरी,अमित गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी,अविनाश सिंह भोले,डॉ.उम्मेद सिंह राजपूत,रूपेश शुक्ला,हनुमंत सिंह बघेल,राम कैलाश यादव,दुष्यंत सिंह जादौन,गोपाल कृष्ण सिंह,उदय सिंह,निकुंज शुक्ला,सुनील शर्मा,मुन्नी देवी,राजेश चौहान अरविंद पचौरी व जिला पदाधिकारी सहित मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।