– मध्य प्रदेश के मऊगंज विधानसभा में चुनाव प्रबंधन हेतु भेजा गया 
समय भास्कर,फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने फिरोजाबाद से सदर विधायक मनीष असीजा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मध्य प्रदेश में चुनाव प्रबंधन हेतु कद्दावर नेता विधायक असीजा को 19 अगस्त से 28 अगस्त तक के प्रवास पर मऊगंज विधानसभा भेजा गया है। विधायक असीजा आवंटित मऊगंज विधानसभा का गहन विश्लेषण करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं बीएल संतोष को रिपोर्ट सौंपेंगे।

विधायक असीजा मऊगंज विधानसभा में प्रवास के दौरान प्रतिदिन सुबह 10 से रात 8 बजे तक विधायक कार्यशाला,विधानसभा का फीडबैक,विधानसभा मंडल स्तरीय, विचार परिवार,शक्ति केंद्रों,एससी-एसटी कार्यकर्ताओं, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों,स्थानीय नेताओं,आशा,आंगनवाड़ी कार्यत्रियों,व्यापारियों,स्वयं सहायता समूह व अनाथालय,शहीदों के परिजनों,टिफिन बैठक,हॉटस्पॉट,धार्मिक -तीर्थ स्थलों,बाइक रैली,किसान संगठनों आदि से बैठकें करेंगे और पत्रकारों से रूबरू होंगे। इस पर शहर की जनता ने खुशी जताई है।

Share.
Exit mobile version