बाइक चोरों को नहीं है पुलिस का खौफ
समय भास्कर,फिरोजाबाद। सरकारी ट्रामा सेंटर में सिटी स्कैन करने आए एक तीमारदार की अज्ञात चोर पुलिस चौकी के सामने से बाइक उड़ा ले गया जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद है।थाना रसूलपुर क्षेत्र के नींबू वाला बाग निवासी सुशील राठौर पुत्र जयवीर सिंह राठौर शुक्रवार को अपनी पैशन प्रो बाइक नंबर UP83 ए एन 9268 द्वारा सरकारी ट्रामा सेंटर में सीटी स्कैन करने के लिए आया था।
उसने अपनी बाइक ट्रामा सेंटर के सामने अपनी बाइक खड़ी कर सिटी करने के लिए ट्रामा सेंटर में आया और कुछ मिनट बाद वह बाहर आया और देखा कि उसकी बाइक गायब है जिसे देख वह हड़बड़ा गया और चारों तरफ बाइक को तलाश लेकिन बाइक कहीं नजर नहीं आई। तब उसने तहरीर लिखकर ट्रामा सेंटर में स्थित चौकी पर चौकी इंचार्ज को दी तो उन्होंने उसे थाने भेज दिया। उल्लेखनीय है की बाइक चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। जिला अस्पताल परिसर और सरकारी ट्रामा सेंटर से बाइक चोरी की घटनाएं आए दिन होती रहती है।
Share.
Exit mobile version