समय भास्कर,शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के एटा रोड पर मां अंजनी स्कूल के पास एक बाइक सवार को बीती रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन को लेकर भाग गया। हादसे में घायल युवक की मौत हो गई।हरभान सिंह उर्फ करू (36) पुत्र जगराज निवासी पलिया दोयम थाना जसराना देर रात बाइक से जसराना जा रहा था। रास्ते में मां अंजनी स्कूल के पास जब उसकी बाइक पहुंची तो तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार हरभान गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल लाई। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Share.
Exit mobile version