समय भास्कर हाथरस – उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ थाने के फुलवरिया में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में करीब 100 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक भक्त घायल बताए जा रहे हैं। कई लोग गंभीर लोग से घायल है। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद ने अपने भाषण के दौरान हाथरस की घटना पर दुःख जताया और घायलों की हर संभव सहायता की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। यूपी सरकार के दो मंत्री लक्ष्मी नारायण और मंत्री संदीप सिंह हाथरस मौके के लिए रवाना हो चुकें हैं। ​यूपी के मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार हाथरस रवाना हो गए हैं।

आपको बता दें की इस हादसे के बाद प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक आयोजकों ने प्रशासन से अनगिनत लोगो के सत्संग में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। यह बाबा इस तरह के आयोजन करता रहता है और प्रशासन ने इसके पहले हुए सत्संग की भीड़ को देखते हुए कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया।

घटना स्थल पर कोई सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। क्षमता से ज्यादा भक्त एकत्र हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार , सत्संग खत्म होने के बाद बाहर निकलने को लेकर भगदड़ मच गई।आपको बता दें कि यह बाबा भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरिभोले बाबा का असली नाम नारायण साकार हरि है। सत्संग में यह बाबा अपने आप को आईबी में नौकरी करता था ऐसा बताता है।

Share.
Exit mobile version