फ़िरोज़ाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के कबीर नगरमें एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह मजदूरी करता था। पुलिस  ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मैं कराया है।कबीर नगर निवासी 37 वर्षीय जय प्रकाश पुत्र भूदेव चूड़ी की जुडाई का काम करता था। वह शराब पीने का आदि था। उसकी इस आदत को लेकर घर में पत्नी और अन्य सदस्यों से विवाद होता रहता था।वह रविवार की शाम शराब पीकर घर आया। कुछ देर के बाद वह कमरे में चला गया। उसने अंदर से दरवाजा बंद कर पत्नी के ब्लाउज का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली।
वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार की लोग चिंतित हो गए। उन्होंने जंगले से झांक कर देखा। वह अंदर नहीं दिखाई दिया। तब परिवार के एक लड़के ने मोबाइल फोन अंदर कर चारों तरफ का वीडियो बनाया। पता चला वह दरवाजे के सहारे पड़ा हुआ था। परिवार वालों ने चीख पुकार की तो मोहल्ले की लोग भी वहां पहुंच गए। उन्होंने काफी प्रयासों के बाद उसे बाहर निकाल।परिवार के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की पुष्टि होती ही साथ में आए परिवारीजन रोने लगे परिवार में कोहराम मच गया। उसके तीन बच्चे हैं। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस में शव परिवारीजनों को सौंप दिया।
Share.
Exit mobile version