बंगा संघा का सार्वजनिक श्री श्री दुर्गापूजा समारोह 24 अक्टूबर तक
शैलेंद्र पांडे/ मीरा भायंदर
भाईदर में बंगा संघा का सार्वजनिक दूर्गा पूजा उत्सव 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक आयोजित
किया गया है ।
इस भव्य समारोह के लिए माँ दुर्गा की प्रतिमा को प्रसिद्ध मुर्तिकार श्री रविशंकर दास के द्वारा निर्मित किया गया है और कलकत्ता के भव्य मंदिर की अलौकिक झांकी बनाई गई है। इस विशाल मंदिर के मण्डप सहदेव की टीम ने बनाई है । 70 फुट ऊँचे मण्डप में माँ दुर्गा का आकर्षक दरबार सजाया गया है और भक्तों को दर्शन हेतु तकलीफ न हो इसलियें एसी भी लगाई गई है।
समारोह के अवसर पर प्रतिदिन माँ दुर्गा की भव्य आरती व महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया है ।
बंगा संघा के उपाध्यक्ष श्री रथीन दत्ता के अनुसारबहुसंख्या मे भक्तजन इस पूजा में दर्शन करने आते है और इसकी तैयारी में दुर्गापूजा कमिटी 2023 के अध्यक्ष श्री नित्यानंद पॉल, महासचिव श्रीमती बासंती घोष व कोषाध्यक्ष श्री समीर दास एवं पूरी कमिटी इसके आयोजन में लगी हुई है । कोलकत्ता से विशेष बैंड(उसे ढाकी कहते है) का आयोजन किया गया है ।
इस दुर्गा पूजा समारोह में कई प्रकार के भव्य सांस्कृतिक आयोजन होगे । इस दुर्गा
पूजा मे मुफ्त आरोग्य शिविर रखा गया है एवं जरूरतमंद बच्चो को दर्शन का लाभ कराऐंगे । बंगा
संघा के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन का लाभ लेने के लिए सभी श्रध्दालु सादर आमंत्रित है ।
संस्था के अध्यक्ष श्री मोन्टू जालुई, महासचिव श्री किंकर अधिकारी व कोषाध्यक्ष श्री संदीप दास है।