-परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप,अस्पताल पर हंगामा
समय भास्कर,फिरोजाबाद। जनपद के निजी अस्पतालों में प्रसव के दौरान प्रसुताओं की मौत होने का सिलसिला थमने में नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग फरमान जारी कर चुप हो जाता है। रविवार को एक निजी अस्पताल में पुत्री को जन्म देने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्सा आए परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा काटा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।जनपद के थाना मटसेना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी सोनू को शनिवार की शाम प्रसव पीड़ा हुई तो पति और परिजन उसे थाना रसूलपुर के टूटी पुलिया के समीप स्थित राज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया। पति सोनू ने बताया उसकी पत्नी को खून की कमी बताई गई। चिकित्सक ने मात्र 7 पॉड खून बताया इसके बाद लक्ष्मी की प्रसव पीड़ा बढ़ती चली गई, तो रविवार की प्रातः लक्ष्मी ने एक पुत्री को जन्म दिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
चिकित्सक ने उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही उसे कोई बात बताई। जब लक्ष्मी मरणासन्न हालत में पहुंच गई तो उसे प्राइवेट एंबुलेंस द्वारा आगरा रेफर कर दिया। एंबुलेंस चालक उसे आगरा ना ले जाकर सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आया जहां चिकित्सक ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पति उसे लेकर राज हॉस्पिटल पहुंचा जहां परिजन भी पहुंच गए और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरु कर दिया। सूचना मिलते ही थाना रसूलपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।