समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव शेखूपुर में शनिवार को एक प्रौढ़ की अचानक तालाब में गिरने से डूब कर मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।गांव शेखुपुर निवासी 55 वर्षीय राजेश पुत्र टीकाराम के घर के बगल में तालाब है।
शनिवार की प्रातः वह घर से निकलकर कहीं जा रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा और डूब कर उसकी मौत हो गई। परिजनों को इसकी जानकारी काफी देर बाद हुई। जब उसका शव पानी पर तैरता नजर आया। शोर होने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। इधर सूचना मिलते ही इलाका पुलिस पहुंच गई जिसने लोगों की सहायता से शव को तालाब से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। मृतक ने अपने पीछे पत्नी तीन पुत्र और दो पुत्री को रोते बिलखते छोड़ा है।