समय भास्कर मुंबई। अभिनेता करण कुंद्रा न सिर्फ अच्छे अभिनेता है बल्कि अपने कार कलेक्शन के लिए भी मशहूर हैं। साल 2009 में टीवी शो ‘कितनी मोहब्बत है’ से डेब्यू करने वाले एक्टर करण कुंद्रा ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। इसके बाद करण ने कई सीरियल्स और रिएलिटी शोज के हिस्सा बने। हॉरर स्टोरी से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं । इसके बाद वह ‘मुबारकां’ और ‘1921’ जैसी फिल्मों में नज़र आये थे।
करण को कार और बाइक्स का बहुत शौक है। वो इंस्टाग्राम पर भी अपनी लग्जरी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने HM Contessa ली थी। करण के पास एक कस्टमाइज्ड रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर है जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ बताई जाती है। कन्वर्टिबल मिनी कूपर एस जिसका प्राइस 45 लाख के आसपास है। एक स्कोडा ओक्टाविया भी है, जो कि कीमत 30 लाख रुपये , 40 लाख की फोर्ड एंडीवर भी है। हाल ही में एक्टर ने HM Contessa के साथ भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है।