सिनेमा 70mm । अभिनेता अली फज़ल, फिल्म निर्माता मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म “ठग लाइफ” के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहें है। इस फिल्म में कमल हसन के साथ काम कर रहें है। इस फिल्म में संगीत एआर रहमान दे रहें हैं।
शूटिंग रवि.के.चंद्रन द्वारा की जाएगी। ठग लाइफ”,में अली क्या किरदार करने वालें हैं इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। अली फज़ल ने बताया कि ठग लाइफ’ में मणि सर और कमल हासन के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। ठग लाइफ” की दिल्ली में शूटिंग शुरू हो चुकी है ।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम