सिनेमा 70mm ।फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले आशीष सिंह ने शाहरुख़ ख़ान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी नई जिम्मेदारी को ग्रहण किया है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट में कंटेंट क्रिएशन की ज़िम्मेदारी उनकी होगी।
पूर्व में लाइका प्रोडक्शंस, नेटफ्लिक्स इंडिया, बालाजी मोशन पिक्चर्स और यशराज फिल्म्स में काम कर चुके आशीष सिंह, इंडस्ट्री के अलग अलग पहलुओं, जैसे प्रोडक्शन, रेवेन्यू जनरेशन, एग्जिबिशन और डिस्ट्रीब्यूशन की गहरी समझ रखते है। आशीष सिंह टाइगर ज़िंदा है, सुल्तान, धूम 2 और 3, और चक दे एवं दक्षिण भारतीय सिनेमा में पीएस 1, पीएस 2 और अन्य प्रोजेक्ट्स में भी शामिल रहे हैं।अपनी नई भूमिका में आशीष सीईओ वेंकी मैसूर को रिपोर्ट करेंगे।
रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, ” जवान और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ 2023 में सिनेमा के क्षेत्र में हमारा शानदार साल रहा और अलग अलग दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए हमारा समर्पण मजबूत बना हुआ है। आशीष को फिल्म इंडस्ट्री की गहरी समझ है और उन्होंने कई यादगार फिल्मों के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। हम उनका स्वागत करते हैं और साथ मिलकर बेहतरीन कंटेंट देने की उम्मीद करते हैं।”