फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक राहगीर घायल हो गया। हमलावरों ने एक युवक को डंडों से मारकर घायल कर दिया।नगला अतिया निवासी जगवीर तथा देशराज पक्ष मैं किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गाली गलौज की बात उन लोगों में जमकर मारपीट हुई। पथराव से भगदड़ मच गई।
मारपीट के दौरान देशराज पक्ष ने फायरिंग कर दी। तभी नगला अतिया निवासी सत्येंद्र कुमार 30 वर्ष पत्र रविंद्र लाल अपने खेत पर जा रहा था। पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। उसके गिरते ही हमलावर वहां से भाग गए। पता चलते ही उसके परिवार के लोग वहा आ गए। मारपीट में जगबीर को दबंगों ने लाठी डंडों से मार कर गंभीर रूप से घर कर दिया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।