आसमान छूती आग की लपटों को देखकर आसपास के क्षेत्र में फैली दहशत
फिरोजाबाद। सुहाग नगरी का काठ बाजार एक बार फिर से आग की भेंट चढ़ गया। आग इतनी प्रचंड थी कि काठ बाजार को खाक होने में मात्र तीन से चार घंटे ही लगे। आसमान छूती आग लपटों से हर कोई दहशत में आ गया। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। भीषण आग को देखकर कोई भी व्यक्ति अंदर जाने का साहस नहीं जुटा सका।अग्निकांड की शुरुआत रविवार को सुबह लगभग तीन से साढ़े तीन बजे के मध्य का बताया जाता है।
रामलीला चौराहे के निकट काठ बाजार की प्रवेश द्वार पर सबसे पहले एक दुकान को आग की चपेट में देखा गया। आग में इसके बाद फिर थमने का नाम नहीं लिया और देखते ही देखते भीषण आग में समूचे लकड़ी के इस बाजार को अपने आगोश में ले लिया। आज इतनी प्रचंड थी के इसकी आसमान छूती लपटें काफी दूर-दूर तक देखी गई। भीषण आग को देखकर आसपास के लोगों में दहशत कायम हो गई तथा देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों के अलावा इनकी संख्या हजारों में तब्दील हो गई। जब तक आग पर काबू करने के प्रयास शुरू होते तब तक आग ने मात्र तीन घंटे में ही 90 से लेकर 100 दुकानों को जलाकर खाक कर दिया।
दमकलों से पहले पहुंचे नगर निगम के टैंकर
आग की सूचना मिलते ही समूचे के प्रशासन में हड़कंप मच गया। आग को काबू करने में दमकलों से पहले नगर निगम के लगभग आधा दर्जन टैंकर,एक सेक्शन मशीन के साथ जलकल विभाग के महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत,अधिशासी अभियंता तारकेश्वर पांडे,सहायक अभियंता मुंशीलाल वर्मा मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने टैंकरों के माध्यम से आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।
ओवरहैड टैंक के अलावा सीआरडब्लू से सीधी की गई पानी की सप्लाई
आग की विकरालता को देखते हुए जलकल महाप्रबंधक द्वारा हनुमान ओवरहेड टैंक तथा सीआरडब्लू से पानी की सीधी सप्लाई शुरू की गई जिससे आग को काबू पाने में काफी राहत मिली।
आग बुझाने में अन्य जनपदों की बुलाई गई दमकलें
प्रचंड आपको देखते हुए प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से जनपद के अलावा अन्य जनपदों से भी दमकलें बुलाई गई। इसमें जनपद के सिरसागंज, शिकोहाबाद,गेल इंडिया लिमिटेड,मैनपुरी,आगरा तथा एटा की दमकलों ने मुख्य भूमिका निभाई।
मौके पर पहुंचे जिले के सभी आला अधिकारी
आग की सूचना मिलते ही सबसे पहले विधायक सदर मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा,नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार,सीओ सिटी,सीओ फायर बिग्रेड के अलावा कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जेसीबी देखते ही भड़के दुकानदार,विधायक से हुई तकरार
अग्निकांड के बाद टिनशेड को इकट्ठा करने के लिए मौके पर जैसे ही नगर निगम की जेसीबी मशीन पहुंची तो उसे देखकर दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा वह विरोध में सामने आ गए। दुकानदार जब जेसीबी मशीन को वापस ले जाने की मांग कर रहे थे तो इस समय सदर विधायक मनीष असीजा ने उन्हें जब समझने का प्रयास किया तो दुकानदारों की विधायक से जमकर तकरार हो गई,मामला उग्र होते देख पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत किया तथा जेसीबी तत्काल प्रभाव से वापस कराई गई।
पक्की दुकानें बनवाने की मांग
आग अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुई थी कि दुकानदारों ने प्रशासन के सामने अपनी मांगें रखना शुरू कर दिया। दुकानदारों का कहना था उन्हें मुआवजा दिया जाए तथा उनकी दुकान पक्की बनवाई जाएं।
रोते बिलखते मौके पर पहुंचे दुकानदारों पर परिवारीजन
अग्निकांड की सूचना मिलते ही दुकानदारों के पारिवारीजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचने लगे। महिलाओं का बुरा हाल था तथा वह रोते हुए कह रही थी वह तो अब बर्बाद हो गए। अब परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे।
आग बुझाने में समाजसेवी भी रहे आगे
अधिकारियों के अलावा आग बुझाने में समाजसेवियों की भूमिका अधिक रही। पूर्व पार्षद हरिओम वर्मा,पार्षद प्रमोद राजोरिया,प्रदीप दीक्षित कल्लू,अमित गुप्ता,पूर्व पार्षद एवं महापौर प्रतिनिधि सुरेंद्र राठौर मौके पर सुबह से ही डटे रहे।
सड़कों पर बिखरा कीमती सामान
अग्रसेन चौराहे के आसपास सड़कों पर कीमती सामान बिखरा हुआ देखा गया। आज से बचने के लिए आसपास के दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानों में रखा सभी सामान सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया। इस समय कीमती गद्दे,फर्नीचर के अलावा अन्य सामान शामिल था।
वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया कोटला रोड
अग्निकांड को लेकर पुलिस ने कोटला चुंगी चौराहे से रामलीला चौराहे की ओर जाने वाला मार्ग छोटे एवं बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया ताकि दमकलों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।