फ़िरोज़ाबाद। श्री दिगम्बर जैन चंद्रप्रभु जिनालय में चातुर्मास रत गुरु माँ दिव्य मती एवं गुरु माँ पुराण मती का भव्य पिक्षिका परिवर्तन समारोह भव्यता पूर्ण संपन्न हुआ। जिसके सेंकड़ों श्रद्धालु साक्षी बने। वो श्रद्धालु जिन्होंने गुरु माँ की पिछि क़ो लिया और उनको नई पिच्छी भेंट की। उन्होंने अपनी मनुष्य योनि क़ो धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सर्व प्रथम महोत्सव समिति अध्यक्ष महेन्द्र जैन गप्पू,राजीव जैन रागी,महेन्द्र जैन गुल्ली,संभव प्रकाश जैन,अजय जैन,अनुज जैन तुलसी,अपूर्व जैन तथा अंकित जैन द्वारा गुरु माँ दिव्यमती एवं गुरु माँ पुराणमती क़ो श्री फल भेंट कर समारोह स्थल तक ससम्मान लाया गया।
निशा जैन,नीतू जैन,ममता जैन,सुधा जैन, निर्मला जैन,बिटिया जैन,रीता जैन,अन्नू जैन,सुनीता जैन,अनीता जैन,एवं संगीता जैन के सामूहिक मंगलाचारण के साथ कार्यक्रम का विधि वत शुभारम्भ हुआ। जिसमें चंद्र प्रभु भगवान के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन अशोक जैन लाले,ललितेश जैन,सतेंद्र जैन सोली,चंद्र प्रकाश जैन ने किया तत्पश्चात श्रष्टि ग्रुप के बाल कलाकार प्रियंका,अलका,काजल,प्रीती एवं एवं कंचन द्वारा मनोहारी भक्ति नृत्य की प्रस्तुति डी गई। गुरु माँ क़ो शास्त्र भेंट करने सौभाग्य ललितेश जैन दुर्गेश क़ो मिला तो वहीं गुरु माँ दिव्यमती क़ो वस्त्र भेंट करने का सौभाग्य नविता जैन,अतुल जैन शैलेश जैन,सुरेन्द्र कुमार एवं संजीव कुमार क़ो प्राप्त हुआ एवं गुरु माँ पुराणमती क़ो वस्त्र भेंट करने का सौभाग्य कमलेश जैन,अनीता जैन,जितेंद्र जैन,राजेश जैन,अनु जैन,सुनील जैन एवं सुमन जैन क़ो प्राप्त हुआ। और समारोह के अंत में प्रियंका ग्रुप की कलाकार प्रियंका जैन,छवि जैन,विषी जैन,ख़ुशी जैन,अनन्या जैन,श्रेया जैन एवं मीनाक्षी जैन के डांडिया नृत्य के पंकज जैन एलआईंसी परिवार एवं ने गुरु माँ क़ो नई पिक्षिका भेंट की। एवं पुरानी पिक्षिका प्राप्त करने का सौभाग्य सुभाष चंद्र जैन क़ो मिला। समारोह में अजय जैन एडवोकेट,प्रदीप जैन पीके,पंकज जैन,संभव प्रकाश जैन,पीयूष जैन, सौरभ जैन,यश जैन,दीपक जैन,राजीव जैन रागी आदि अनेकों श्रद्धालु उपस्थित रहे।