समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ क्षेत्र में तेज गति से आ रही बाइक की टक्कर से एक बालिका की मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है बिजौली निवासी बृजेश कुमार की 4 वर्षीय पुत्री डोली अपने खेत पर खेल रही थी। खेलते खेलते वह खेत के बगल में सड़क पर आ गई। वह सड़क पर ही खेलने लगी।उसी दौरान तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने बालिका में टक्कर मार दिया।
टक्कर मारने के बाद बाइक सवार तेज गति से बाइक भाग कर ले गया। हादसे में डोली गंभीर रूप से घायल होकर गिर पडी। उसको देख आसपास खेतों में काम कर रहे हो लोग दौड़कर वहां पहुंचे। पता चलते ही उसके परिजन वहां पर पहुंच गए। डोली का फूफा बृज मोहन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया