फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने शुक्रवार परेड की सलामी ली। उन्होंने बाद में आगामी त्योहारों को लेकर मुस्तैद बरतने के निर्देश दिए।पुलिस लाइन के मैदान पर परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन हीरालाल कनौजिया ने किया। तत्पश्चात एसएसपी ने परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने को परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई।साथ ही टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही कराई।
एसएसपी ने परेड में उपस्थित समस्त अधिकारी,कर्मचारियों को आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी व अन्य त्यौहारों के सम्बन्ध में सतर्क रहने को कहा। अपनी-अपनी बीट में सी प्लान ऐप के माध्यम से प्रतिदिन ग्राम,मजरों व कस्बों में सम्भ्रांत व्यक्तियों को कॉल करने को निर्देशित किया। जिससे उनके क्षेत्र में होंने वाली छोटी से छोटी घटना के सम्बन्ध में समयबद्ध जानकारी हो सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश मिश्रा,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह, एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे ।