समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस ने दो दुकानों में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से को 29 भिन्न-भिन्न रूपयों की माला व सिक्के बरामद किए।प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा उप निरीक्षक ओंकार नाथ यादव सिपाही बबलू कुमार हेड कांस्टेबल अवनीश कॉन्स्टेबल वैशव मावी चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान होने चोर के बारे में पता चला। पुलिस ने तुरंत रोडवेज बस स्टैंड पर नाका बंदी कर दी।पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ लिया।उसने भागने का प्रयास किया था। पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त का नाम विष्णु गुप्ता पुत्र स्व अरविन्द गुप्ता बताया है। वह श्याम नगर गली नंबर 2 का रहने वाला है।
अभियुक्त के कब्जे से एक सप्ताह पहले घंटाघर पर दो दुकानों से चोरी हुए माल 29 विभिन्न नोटों की माला व तीन किलो सिक्के,कुल 44270 रुपये बरामद किए है।पकड़े गए अभियुक्त ने एक सप्ताह पहले घंटाघर स्थित दो दुकानों से नोटों की माला तथा अन्य सामान चोरी कर लिया था। दुकानों में चोर कुछ नहीं ले जा सके। घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया पुलिस ने चोर को पकड़ कर शत प्रतिशत चोरी गया सामान बरामद किया है। पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।