समय भास्कर – अगर आप अपने बच्चों के फोन चलाने की लत से परेशान है ? और आप इस परेशानी में हैं की कैसे इस आदत से छुटकारा पाया जाए तो हम आपको बताते हैं की कैसे आप अपने बच्चों को इस लत से आज़ाद कर सकते हैं।
1- बच्चे की फोन की लत छुड़वाने के लिए आप मोबाइल का यूज करने का एक टाइम निश्चित कर लें।यानी अब से आप अपने बच्चों को इस हिदायत के बाद फ़ोन देंगे की उनको अब से एक घंटे के लिए ही फ़ोन मिलेगा।
2- ज्यादातर माँ बाप अपने बच्चो पर कड़ाई करने से बचते है। मोबाइल चलाने की समय सीमा तय करने के बाद भी उनसे मोबाइल वापस नहीं लेते है। इसके लिए थोड़ा कड़ाई से इस बात का पालन करें और तय समय सीमा से ज्यादा मोबाइल न चलाने दें।
3- अक्सर देखा गया है की माँ बाप अपने बच्चे को इस बाबत फ़ोन दे देते है की कुछ समय के लिए बच्चा मोबाइल से खेलता रहेगा और वो लोग अपना काम कर सकेंगे। इसी कारण से बच्चे खाना खाते समय फोन की ज़िद करने लगते हैं। ऐसे में बच्चो को खाना खाते समय फ़ोन नहीं दें।
4- बच्चो को मोबाइल के सहारे छोड़ने के बजाय , मोबाइल में कार्टून देखने के अलावा आप उनके लिए इनडोर गेम्स लाएं जो उनको पसंद आएं और वो उसको खेलने में ज्यादा समय बिताएं।
5- बच्चों को पार्क में लेकर जाएं और उनके दोस्तों के साथ खेलने दें।
6- बच्चो को उनके पसंदीदा गेम्स या एक्टिविटीज में उनका एडमीशन करवा सकते हैं।
इन बातों का अगर ध्यान रखा जाये तो बच्चो को मोबाइल की लत से बचाया जा सकता है।