पंकज दुबे मीरा-भाईंदर –
पुलिस ने मीरा-भाईंदर शहर से अवैध हथियार रखने के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 4 पिस्टल और 59 ज़िंदा कारतूस बरामद किया हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम फिरोज आलम शफीउल्ला चौधरी और शाकिर अब्दुल वहाब चौधरी हैं |
प्रेस वार्ता में क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त अविनाश अम्बुरे ने बताया कि क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के पुलिस निरीक्षक अविराज कुराडे और टीम को इस विषय पर गुप्त सुचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी हुई, शुरुआती दौर में दोनों के पास से 2 पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस मिले और बाद मे अलग-अलग जगहों से और पिस्टल और कारतूस बरामद हुये |
अविनाश अम्बुरे ने बताया कि व्यवसाय में हुए नुसकान का बदला लेने के लिए आरोपियों ने इन हथियारों को रखा था | पुलिस आरोपियों पर भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यावाई कर रही हैं | मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अपने कार्यक्षेत्र मे आयुक्त मधुकर पांडे की निगरानी मे , अवैध व्यवसाय, ड्रग्स, हथियार, नशा आदि चीजों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखी है, इसी के तहत अवैध कृत्यो कार्रवाई की जा रही है |
यह कार्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अविराज कुराडे, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत गागुर्डे, विजय गायकवाड, सचिन सावंत, हवलदार मोहिले, पुष्पेंद्र थापा आदि ने किया |