समय भास्कर, फिरोजाबाद। रविवार को आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन बालकृष्ण गुप्ता की बगीची कोटला रोड पर आयोजित किया गया। शिविर में 389 लोगों के आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन किए गए। कैंप शहर में 23 सितंबर से शुरू हो गया है जोकि 6 अक्टूबर तक शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाएगा।
25 सितंबर को प्राथमिक विद्यालय रहना, 26 को कुबेर विद्यापीठ झलकारी नगर ककरऊ,27 को राष्ट्रीय श्रमिक विद्यालय कर्बला, 28 को चंद्रावती भवन मैरिज होम रामनगर, 30 हंस वाहिनी स्कूल हुमायूंपुर,1 अक्टूबर को सरोजिनी नायडू स्कूल बोधा आश्रम ,3 को छोटेलाल इंटर कॉलेज नगला विष्णु,4 को बाबा सरस्वती विद्या मंदिर लालपुर चौराहा,5 को अल हम्द पब्लिक स्कूल रही नगर और 6 अक्टूबर को ओम शिव पब्लिक स्कूल असफाबाद पर लगेगा। शहर के विभिन्न स्थानों पर आयुष्मान कैंप को लगवाने में सदर विधायक मनीष असीजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आयुष्मान शिविर में सैकड़ों की संख्या में शहर के लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने को पहुंच रहे हैं।
आयुष्मान कैंप में शिविर में सदर विधायक मनीष असीजा,महापौर कामिनी राठौर,समाजसेवी उधोगपति प्रदीप गुप्ता,महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार,प्रमोद बघेल,ऋषि असीजा,विवेक अग्रवाल,नितेश अग्रवाल,जगदीश जग्गी,ओम शर्मा,दिलीप प्रजापति,रामनरेश कटारा,गुड्डा पहलवान, सोवरन जाटव प्रमोद जाटव,हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया,सुभाष राठौर,सतेंद्र सविता,सुबोध दिवाकर रमेश राठौर हरिशंकर राठौर पार्षद, सीएमओ रामवरन राम,जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी कुमारी एआरओ आनंद, कानूनगो राधेश्याम यादव, लेखपाल विनय,प्रेमपाल,निगम के जेडएसओ संदीप भार्गव,इंजीनियर मुंशीलाल वर्मा, मयंक यादव,16 ऑनलाइन कर्मी आदि मौजूद रहे।