समय भास्कर,फिरोजाबाद। भुवनेश्वर (उड़ीसा) में होने वाले 39 वे नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जनपद के 3 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने चैंपियनशिप की तैयारी कर ली है।भुवनेश्वर (उड़ीसा) में 25-29 अक्टूबर को नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित होगी। प्रतियोगिता में अंडर 18 वर्ग में मनोरमा सिकरवार 100 मीटर बाधा दौड़,अंडर 20 वर्ग में अभिनव सिंह 110 मीटर बांधा दौड़,अंडर 16 वर्ग में प्रियांशु 80 मीटर बाधा दौड़ में चयनित किए गए है।तीनों खिलाड़ियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित,मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य व असिस्टेंट कमिश्नर फूड ड्रग चंदन पांडे ने सम्मानित किया। सभी ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
अधिकारियों से मुलाकात के दौरान जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज व जिला क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा,चीफ कोच अभिषेक यादव मौजूद रहे इसके अलावा जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल प्रशासन ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। आकाशदीप सिंह,योग लक्ष्मी सिंह स्वीटी कलोनियां,लोकेश यादव,अंशी आदि ने शुभकामनाएं दी। कल सुबह सभी खिलाड़ी ट्रेन द्वारा अपने गंतव्य स्थान कलिंगा एथलेटिक्स स्टेडियम,भुवनेश्वर (उड़ीसा) के लिए रवाना होगे।