– रंगोली, मेंहदी,रूप सज्जा सहित कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

समय भास्कर,सिरसागंज। नगर के सुप्रसिद्ध वनखंडेश्वर मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों में दूसरे दिन रविवार को मन्दिर कमेटी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन रंजना सिंह व समाजसेवी डॉ. गुरूदत्त सिंह ने उपस्थित रहकर उत्साहवर्धन किया।

मन्दिर कमेटी द्वारा आयोजित किये गये हरियाली तीज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅचीं पालिका चेयरमैन रंजना सिंह व समाजसेवी डॉ. गुरूदत्त सिंह ने भगवान राधा कृष्ण को हिण्डोले में झुलाकर एवं उनकी आरती उताकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णय के लिए निर्णायक मण्डल के रूप में डॉ.कान्ति शर्मा, मोहिनी अग्रवाल व रेखा श्रीवास्तव ने आयोजन में निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मेंहदी,रंगोली,बाल रूप सज्जा,बालिका व महिला भजन प्रतियोगिता,कुर्सी दौड़ प्रतियोगितायें रखी गयीं। वहीं गायन प्रतियोगिता में बालिका व महिलाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को रोचक बना दिया। आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया गया।

इस हरियाली तीज के शुभ अवसर पर बालिकाओं द्वारा साबन की मल्हारों के साथ पेड़ों पर पड़े झूलों पर भरपूर आनन्द लिया। वनखंडेश्वर मन्दिर पर महिलाओं व बच्चों की भीड़ से मेले जैसा नजारा देखने को मिला। वहीं प्रतियोगिताओं के समापन पर मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सीताराम गुप्ता,उपाध्यक्ष ठा.राघवेन्द्र सिंह, प्रबन्धक वासुदेव गुप्ता,सचिव अनिल कुमार दौनेरिया,निरीक्षक सुनील कुमार,उप प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता, संयोजक रामसेवक गुप्ता,आदेश पोरवाल,श्वेता पोरवाल आदि समस्त कार्यकर्ताओं का व्यवस्था व पुरूस्कार वितरण में सराहनीय सहयोग रहा।

Share.
Exit mobile version