जसराना । रामलीला के मंचन के आरंभ से पूर्व कस्बा में भगवान शिव की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में कई झांकियों के साथ बैंड शामिल रहे। रामलीला मैदान से शुरु हुई शोभायात्रा अनोखेलाल की धर्मशाला पर जाकर संपन्न हुई। इससे पूर्व कस्बा के लोगों ने शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत एवं सम्मान किया।
सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के तत्वाधान में रामलीला मंचन से पूर्व भगवान शिव की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सनातन धर्म रामलीला समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने आरती उतारकर एवं फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरु होकर, तहसील रोड़, मोहल्ला अरेलपुरा, मोहल्ला गाडीवान, मुख्य चौराहा, मोहल्ला बनियात, मोहल्ला कूंचा, सब्जी मंडी, मोहल्ला पोतपुरी, शीशपुरी, मझौआ, घिरोर रोड एवं फरिहा रोड़ होते हुए अनोखेलाल की धर्मशाला पहुंची। जहां रामलीला आयोजन समिति के सदस्यों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में समापन किया गया।
इससे पूर्व नगर के सामाजिक, धार्मिक एवं गणमान्य लोगों ने जलपान की व्यवस्था कर भव्य स्वागत किया। शोभा यात्रा में भगवान श्री गणेश, माता दुर्गा, भगवान शंकर पार्वती सहित कई झांकियां शामिल रही। श्रद्धालु भी डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान धीरेंद्र सिंह यादव, डाॅ. उम्मेद सिंह राजपूत, नीलेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, रिंकू गुप्ता, अमलेंद्र लोधी, सुंदर सिंह, अमित मोहन आदि लोग मौजूद रहे।