– अतिक्रमण को लेकर खफा दिखाई दिए जिलाधिकारी

समय भास्कर,जसराना। जसराना तहसील सभागार में जिलाधिकारी उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 173 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। अधिकांश शिकायतें अवैध कब्जों को लेकर रहीं। लेखपालों को मौके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया। वहीं जसराना में अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी खफा दिखाई दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में मुस्तफाबाद की ग्राम प्रधान सुमन देवी ने गांव के ही कुछ लोगों पर तालाब की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। कहा कि पूर्व में भी शिकायती पत्र दिए गए हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जसराना के मिजाजी लाल,राकेश,अशोक कुमार,भगवानदार आदि किसानों ने बाईपास मार्ग में अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा नहीं मिलने की बात कही। कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी मुआवजा नहीं मिल रहा है। पिलख्तर फतेह निवासी रतन सिंह ने खेती की पैमाइश के बाद भी विपक्षीगण द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया। नगला मदना के विशेश्वरदयाल ने जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने का आरोप लगा शिकायती पत्र दिया। चिरावली निवासी प्रेम सिंह एवं उनके भाईयों ने गांव के ही कुछ लोगों पर पैतृक जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। मुहम्मदपुर निवासी रामवीर सिंह ने खेत की मेड को जबरन जोतने का आरोप लगाया।

जसराना निवासी रामवकील गुप्ता ने आम रास्ता पर कब्जा करने का आरोप लगाया। फरिहा निवासी विजय सिंह ने अवैध रुप से कोचिंग सेेंटरों के संचालन करने की शिकायत की। आरटीआई कार्यकर्ता अविनाश गुप्ता ने विद्यालय की 125 बीघा जमीन में घोटाला होने की बात कही। इस दौरान पुलिस,विद्युत विभाग,राशन कार्ड,आवास से संबंधित शिकायतें भी लोगों ने दर्ज कराईं। सोमवार से तहसील में धरना दे रहे अधिवक्ताओं ने बार के अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिल नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तहसील प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने के साथ रजिस्ट्री ऑफिस में बने बैनामा लेखकों के पक्के कार्यालयों पर सवाल उठाया।

जिलाधिकारी से समस्याओं के समाधान करने की मांग की है। संपूर्ण समाधान दिवस में 173 शिकायतों में से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर ईओ को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि अतिक्रमण को लेकर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई ईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम को भी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। समाधान दिवस में एसएसपी आशीष तिवारी,सीडीओ दीक्षा जैन,एसडीएम आदेश सिंह सागर,सीएमओ एवं अन्य जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों ने मौजूद रहकर लोगों की शिकायतों को सुना।

Share.
Exit mobile version