समय भास्कर। मारुति सुज़ुकी के सहयोग से शुरू किये गए ज़ायडस सीतापुर गुजरात अस्पतालमें उपलब्ध अत्याधुनिक ‘कैथ लैब’ फैसिलिटी ने, एडवांस कार्डियक केयर में सेवा करते हुए एक वर्ष पूरा किया। 5.6 करोड़ रुपये के निवेश के साथ स्थापित की गयी इस कैथ लैब को पूरी तरह से कंपनी की सीएसआर पहल के तहत मारुति सुज़ुकी द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त की गई है।
अत्याधुनिक तरीके से निर्मित मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और विशेषज्ञ स्वास्थ्य पेशेवरों की एक टीम द्वारा संचलित किया जाता है। अस्पताल में सामान्य चिकित्सा (जनरल मेडिसिन), हड्डी रोग (आर्थोपेडिक्स) संबंधी चिकित्सा, आघात (ट्रामा), स्त्री रोग (गायनाकलॉजि), यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और डायलिसिस आदि की सुविधा प्रदान की जाती है। कैथ लैब की शुरुआत अप्रैल 2023 में की गयी थी।
कैथ लैब के पहले वर्ष के सफल समापन के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए, राहुल भारती, एक्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर – कॉर्पोरेट अफेयर, मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, “हमारे प्लांट के आस-पास के समुदाय के लिए तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल सुलभ बनाने की मुख्य अवधारणा के साथ निर्मित, इस मल्टी-स्पेशियलिटी 110-बेड वाले ज़ायडस सीतापुर अस्पताल की स्थापना के लिए कंपनी ने कुल 160 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
2021 में शुरू किया गया ज़ायडस सीतापुर अस्पताल क्षेत्र का पहला मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है। यह मारुति सुज़ुकी द्वारा उसकी सीएसआर पहल के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त है।